“चैनल माउंटेन” वेब पोर्टल की परिकल्पना सन 2000 में इन्टरनेट की संभावनाओं व भविष्य के न्यू मीडिया तकनीकी को ध्यान में रखकर की गयी थी. उत्तराखंड जैसे पर्वतीय व विषम परिस्थितियों वाले राज्य में चैनल माउंटेन ने सबसे पहले डिजिटल तकनीकी का इस्तेमाल फिल्म, टेलीविजन व रेडियो कार्यकर्मो का निर्माण व विभिन्न चैनलों से प्रसारण प्रारंभ किया जो आगे चलकर वेब मीडिया तक पहुंचा. सन 2011में चैनल माउंटेन ने चैनल माउंटेन डॉट कॉम वेबसाइट निर्मित कर इसे न्यूज़ पोर्टल के रूप में सुरुआत की. न्यूज़ पोर्टल निर्माण का उदेश्य नयी पीढ़ी को नये तरीके से, तेजी से तथ्यपरक सूचनाओं को पहुंचाना व उनकी ओंन द स्पॉट प्रतिक्रियाओं से अवगत होना है, जिससे न सिर्फ युवा वर्ग बल्कि जो भी न्यू मीडिया तकनीकी का इस्तेमाल करना जानता हो के साथ सार्थक संवाद स्थापित हो सके. चैनल माउंटेन तेजी से सूचनाओं का प्रवाह तो चाहता है लेकिन पूरी जिम्मेदारी व रास्ट्रीय व अंतररास्ट्रीय संविधानो व कानूनों का अनुपालन करते हुए, बिना किसी राग – द्वेष, जाट-पात, ब्यक्तिगत भेदभाव व प्रमाणिकता के साथ पत्रकारिता के सिधान्तों का अनुपालन हमारी प्राथमिकता है. पोर्टल में प्रकाशित लेख लेखकों के स्वयं के विचार होंगे उनसे संपादक का सहमती होना जरुरी नहीं है.
चैनल माउंटेन डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल एक मल्टी-मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें समाचार, आलेख, फीचर, साहित्य, पॉडकास्ट आदि लेखों, ऑडियो – विडियो के रूप में चित्रों, रेखांकन, ऑडियो व विडियो से सज्जित हैं जिन्हें सम्मान व आभार के साथ सहयोग प्रदान करने वाले लेखकों, पत्रकारों, फोटोग्राफरों, फिल्मकारों, कलाकारों, संस्थाओं के नाम से प्रकाशित किया जाता है व वे इसके कॉपीराइट के पुरे हक़दार है. त्रुटीवस अगर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट उलंघन हुआ हो तो हमें ईमेल के माध्यम से जरुर अवगत करवाए जिससे हम उसमें सुधार कर सकें इस लिहाज से चैनल माउंटेन न्यूज़ पोर्टल देश के चुनिन्दा न्यूज़ पोर्टलों में से एक है जो आपाधापी व हिट्स के बजाय संयम, शोध, अध्यन व विश्लेषणों के साथ गुणवत्तापरक सामग्री प्रस्तुत करने में विस्वास करता है. चैनल माउंटेन देश की प्रिंट, ब्राडकास्टिंग, न्यू मीडिया, इन्टरनेट पालिसी व साइबर कानून का अनुपालन करते हुए सेल्फ सेंसरशिप का हिमायती है. किसी भी प्रकार के न्यायायिक विवादों के लिये देहरादून, उत्तराखंड न्यायालय ही मान्य होगा.
संकल्पनाकार –
चैनल माउंटेन डॉट कॉम पोर्टल की संकल्पना मान्यताप्राप्त स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, निर्देशक, फिल्ममेकर, टेलीविजन व रेडियो के प्रस्तोता जयप्रकाश पंवार ‘जेपी’ ने की है जो पिछले 30 सालों से मीडिया में सक्रीय योगदान प्रदान कर रहे हैं. जेपी ने मानव विज्ञान, पत्रकारिता, फिल्म, टेलीविजन, रेडियो व न्यू मीडिया में स्नातकोत्तर उपाधियां क्रमश हे.न.ब. गढ़वाल विस्वविधालय, श्रीनगर गढ़वाल व द ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, केनबरा, ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त की, इसके साथ ही सोशल मीडिया का प्रशिक्षण रूस की प्रमुख सुचना एजेंसी रिओनोवस्टी, मास्को से प्राप्त की है.
मुख्य संपादक –जयप्रकाश पंवार ‘जेपी’
संपादक – दीपा
सह संपादक – कविता रावत
वेब संपादक – राजेंद्र बिष्ट
स्टेट ब्यूरो – भरत पटवाल
गढ़वाल ब्यूरो – कुंवर सिंह चौहान
विशेष संवाददाता – कपिल पंवार
वीडियो व फोटो संवाददाता – विजय जुयाल