ग्रीन बैंक

चंदन सिंह नेगी
बढते प्रदूषण से हमारा स्वास्थ्य खतरे की ओर बढ रहा है.
ग्लोबल वार्मिग से धरती का तापमान बढ रहा है. हम सब इस स्थिति से परिचित है. धरती इससंकट से बचे इसके वास्ते हरियाली जरूरी है. इसके लिए सघन पोधारोपण की जरूरत है. यह तभी सम्भव है जब हम सबकी सहभागिता हो. मैने दस बरस पू्र्व अपने घर पर कुछ पौधौ से ग्रीन बैक की स्थापना की और निशुल्क पौधे वितरित किए. और जन्मदिन, शादी की वर्षगॉठ, ग्रह प्रवेश, सेवानिवृति, प्रमोशन आदि के अवसर पर अपने ग्रीन बैक से एक पोधा भेट करता हू. मै समझता हू कि एक बूके देने से एक पौधा भेट करना हजार गुना बेहतर है. इससे धरती पर हरियाली बढेगी. प्रदूषण कम होगा. साथ ही पौधे के माध्यम से हमारा अपने मित्रो के साथ भावनात्मक रूप से रिश्ता मजबूत होगा. आप भी धरती को बचानेऔर प्रदूषण को कम करने मे अपनी भूमिका तय कर सकते है. किसी नर्सरी से अपने घर मे कुछ पौधे लाइए और ग्रीन बैक खोलिए. आरंभ मे अनार, अमरूद, आम, आडू, लीची, चीकू, नीबू, संतरा, अंगूर, जैसे फलदार पौधो से शुरूआत कर सकते है. आपका उपहार आपके मित्र को वर्षो तक फल देगा. इससे बेहतर उपहार क्या हो सकता है ? हरियाली बढाने की यह सार्थक पहल है. आइए आप भी हाथ बढाइए.
लेख़क बरिष्ठ पत्रकार, कवि और पर्यावरणविद हैं