श्री वंशी नारायण का मंदिर
 
                डॉ. शशांक शेखर डिमरी
रक्षाबंधन के पावन पर्व 22 अगस्त 2021
उत्तराखंड में अवस्थित जोशीमठ के नजदीक उर्गम घाटी में जहां पर पंच बदरी में से एक ध्यान बदरी एवं पंच केदार में से एक कल्पनाथ जी का पौराणिक मंदिर अवस्थित है, वहीं से लगभग 13 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पार करने पर हिमालय पर्वत की उत्तुंग शिखर पर लगभग 13000 फीट की ऊंचाई पर भगवान श्री वंशी नारायण का मंदिर अवस्थित है. जिस के कपाट वर्ष भर में 1 दिन केवल रक्षाबंधन के दिन ही खुलते हैं. उनका दर्शन वहां पर अपने ठाकुर जी का पूजन और स्तवन करने का अवसर मिला. आप सभी के लिए मंगलमय शुभकामनाएं जय बदरी विशाल

 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        