November 25, 2024



शिवालिक फ्रीमैशनरी लॉज

Spread the love

विजय भट्ट 


दोस्तों, देहरादून कैंट का यह खूबसूरत प्राचीन ब्रिटिश कालीन भवन, आते जाते हमारा ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर लेता है.


यह शिवालिक फ्रीमैशनरी लॉज है. फ्रीमैसनरी एक वैश्विक भाईचारे पर आधारित सामाजिक धार्मिक संगठन है. इसकी उपासना पद्धति भी अलग तरह की है. इस फिरके की स्थापना 18 वीं सदी में इंग्लैंड मैं की गई थी. भारत के कारण कई नामी गिरामी लोग इसके सदस्य रहे हैं. न्यूकेंट के यह लाज में देहरादून के डाक्टर दुर्गा प्रसाद के नाम की पट्टी अभी भी यहाँ देखी जा सकती है. स्क्वायर के साथ कंपास बीच में बड़े अक्षर में G इनका प्रतीक चिन्ह है जो इस के गेट पर देखा जा सकता है. ढालूदार टीन की छत उसके ऊपर एक चिमनी और तीनों तरफ कॉरिडोर सामने बरामदा इसकी वास्तुकला का एक खूबसूरत नमूना है.






श्री विजय भट्ट सामाजिक कार्यकर्त्ता व अन्वेषक हैं