January 18, 2025



उत्तराखण्ड की प्रस्तुति वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में

Spread the love

Uttarakhand DIPR


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर, उत्तराखण्ड के छोलिया और झौड़ा लोक नृतकों की ढोल – दमाऊँ लोक वाद्यों के साथ प्रस्तुति को, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान प्राप्त हुआ है। यह जानकारी निदेशक संस्कृति विभाग ने दी। उन्होंने बताया कि सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में समुद्र तल से 5338 फीट (1627) मीटर की आश्चर्यजनक ऊँचाई पर, एक अनोखा और ऐतिहासिक कार्यक्रम संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के इतिहास में यह पहला कार्यक्रम था, जिसमें जनपद पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती अंचलों से छोलिया एवं झौड़ा नृत्य दल के, लगभग 3000 लोक कलाकारों द्वारा अपनी पारम्परिक वेश-भूषा एवं लोक गीतों के माध्यम से विश्व का ध्यान उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित किया गया।