January 18, 2025



पर्वत क्षेत्र देश से कटा

Spread the love

भगवती उनियाल


उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड कि टोंस घाटी के पर्वत के इलाके के दर्जनों गांवों के लोग देश दुनिया से अलग थलग पड़ गए हैं. लगातार भारी वर्षा के कारण टोंस नदी व उसकी सहायक नदियों पर पानी के उफ़ान के कारण सारे सड़क मार्ग टूट गए है. जहाँ – तहां वाहन व मकान मलबे से डूब गए है. रुपिन-सुपिन व हर की दून के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट चुका है. बिजली गुम है, मोबाइल टॉवर ठप्प पड़े हुए है. शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बेहाल है. लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर आना – जाना पड़ रहा है. मोरी के इस इलाके में आजकल सेब का तुडान हो रहा है, जो सड़क मार्गों के टूटने के कारण बगीचों में ही सड़ने के कगार पर खड़ा है.