रमेश पहाड़ी को यायावर सम्मान
Beuro
स्वर्गीय चंद्र सिंह यायावर जन चेतना समिति द्वारा वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश पहाड़ी को सम्मानित किया गया।
गैरसैण विकास खण्ड सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने शाल ओढ़ाकर तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती सुमति बिष्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री पहाड़ी को उनकी निष्पक्ष जनपक्षीय पत्रकारिता तथा सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के अध्य्क्ष श्री पुरुषोत्तम असनोड़ा एवं सचिव श्री चैतन्य भंडारी सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
ग्लैमर के तडके वाले वर्तमान दौर के मिडिया से इतर घोर अभावों के साथ प्रोफेस्नलिस्म से कहीं अधिक मिसन के तौर पर पिछले 5 दशकों से रमेश चन्द्र गैरोला ‘पहाड़ी’ जी सुदूर पर्वतांचल में स्तरीय पत्रकारिता के जिस तरह धुरी रहे हैं, वह विलक्षण है, अनुकरणीय है और बहुत कुछ ऐसा भी है जो आज के सन्दर्भ में असंभव सा प्रतीत होता है. बेहद साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ औपचारिक शिक्षा भी बहुत अधिक प्राप्त न कर पाने के बाबजूद, स्वाध्याय के दम पर पहाड़ी जी ने अनिकेत पाक्षिक अखबार के रूप में चमोली जिले को पत्रकारिता का एक स्वर्णिम अध्याय दिया यही नहीं मीडिया की चुनौतियों को भी सहर्ष स्वीकार कर, दिनमान, अमर उजाला, हिमालय दर्पण आदि पत्र पत्रिकाओं में बतौर रिपोर्टर से लेकर कोलुम्निस्ट के रूप में भी पहाड़ी जी ने दमदार हस्तक्षेप रखा. तल्ला नागपुर पेयजल योजना से लेकर, चिपको आन्दोलन, नशा नहीं रोजगार दो आन्दोलन से लेकर उत्तराखंड आन्दोलन तक पहाड़ी जी कि पैनी लेखनी ने हमेशा उत्प्रेरक का काम किया जो हुआ देखा उसको लिखा जैसी सिखंडी वाली पत्रकारिता से कहीं अधिक पहाड़ी जी ने अपने गहन विश्लेषणों से पत्रकारिता को नयी धार भी दी. उनको पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जाना वस्तुतः सम्मान का ही सम्मान बढ़ाना हुआ.