October 30, 2025



चिड़िया रानी

आशीष मोहन नेगी


कोऊ नृप हमें क्या हानि,

आओ पास चिड़िया रानी.



संपादक – यह कविता पोस्टर प्रख्यात चित्रकार स्व. श्री बी. मोहन नेगी जी के होनहार सुपुत्र आशीष मोहन नेगी ने बनाकर अपने पिता को समर्पित किया है. हम सब आशीष की इस प्रतिभा का स्वागत और सम्मान करते है व आशा करते है की वे अपने पिता के सपनों को जिन्दा रखें.