November 24, 2024



बर्फ जितनी सुंदर दिखती है उतनी ही नृशंस होती है

Spread the love

सुभाष त्रेहन


र्फ लुभाती है, आकर्षित करती है। वह पहले पहल आपके आस पास नर्म फाहों के रूप में आती है और आपके इर्द गिर्द किसी समर्पित प्रेमी की तरह बिछ जाती है। आप उसके करीब जाते हो। उसका ठंडा स्पर्श आपके भीतर की गर्माहट को ललकारता है। आप रोमांचित हो उठते हो। दो चार बार आपके आसपास गिरी यह बर्फ बहुत जल्द पानी होकर बह जाती है लेकिन तब तक वह आपके दिलो दिमाग पर वह बुरी तरह से हावी हो चुकी होती है।

आपके दिलो दिमाग पर हावी हो चुकी बर्फ की तलाश में आप पहाड़ पर जाते हो। बर्फ यहाँ अब अपना असली रूप दिखाना शुरू कर देती है। यहाँ वह ऐसा प्रतीत कराती है जैसे वह आपको जानती ही न हो लेकिन वह आप पर घात लगाए बैठी होती है। वह यहाँ आपके चारो तरफ होती है लेकिन आपको ऐसा भान कराती है जैसे उसे आपसे कोई मतलब ही नही है। आपकी यादों में बसी उसकी आकर्षक छटा और उसकी उपस्थिति आपको अपनी तरफ खींचती चली जाएगी। हिमनदों के चटखने से आई दरारों और उसके नीचे उतरती गहरी खाईयों के उपर बिछी परत के रूप में वह आपके सामने एक ऐसा मैदान परोस देगी कि आप उस पर दौड़ पड़ने को लालयित हो जाओगे। नर्म और मुलायम बर्फ पर दौड़ने के सुख का लालच देकर उसने यहाँ आपके लिए जाल बिछाया होता है। बर्फ चाहती है कि आप कोई गलती करे ताकी वह आपको हिमनदों के बीच छुपी खाईयों के सुपुर्द कर वहाँ आपकी स्थाई कब्रगाह बना दें। आपके दर्द आपकी चीखें बर्फ के लिए कोई मायने नही रखते।


हिमनदों को पार कर किसी चोटी की तरफ उठती, सीधी खड़ी घाटियों में पहाड़ से तोडकर लाए मलवे पर भी बर्फ आपके लिए दोहरा फंदा बिछाए रखती है। एक ओर जहां नीचे की तरफ वह पुरानी बर्फ की सतह पर पाले की परत चढ़ाए आपको किसी गहरी खाई में धकेलने की फिराक में रहती है वहीं दूसरी और वह उपर की तरफ से हिमस्खलन के द्वारा आपको दबोचना चाहती है।


यही नहीं, उपर चोटी पर वह ‘कोर्निस’ के रूप में जमीन की हद से बाहर जाकर आपको रास्ते से भटकाने की आखिरी कोशिश करती है ताकि आप चोटी पर जल्दी पहुँचने के भ्रम में पड़ कर उधर की तरफ जाएँ और वह टूटकर आपको किसी गहरी खाई के हवाले कर दे। बर्फ कितनी घातक होती है, यह आपको वही बता सकता है जो उसकी चपेट में आकर बच निकला हो। बर्फ जिन्हे लील गयी, उनका बयान आज तक कहीं भी कलमबद्ध नही हो पाया है। बर्फ में धोखेबाजी और निर्ममता कूट कूट कर भरी होती है। वह जितनी सुंदर दिखती है उतनी ही नृशंस होती है। बर्फ की तरह ही कुछ बर्फ जैसे लोग भी होते हैं। वे आपके जीवन में बर्फ के नर्म और मुलायम फाहों की तरह आते है और ताउम्र ग्लेशियर की कभी न पिघलने वाली मोटी परत बनकर आपको आपके ही भीतर दफन कर देते।