April 3, 2025



लाइफ सपोर्ट बना जंगली का जंगल

Spread the love

देव राघवेन्द्र बद्री


आग में खाक जले हुए इन जंगलों के बीच में 4 हेक्टेयर का जगत सिंह जंगली का यह हरियाली से वांछित मिश्रित जंगल लाइफ सपोर्ट बना हुआ है जैव विविधता सपोर्ट बना हुआ है. चारों ओर चीर के मोनोकल्चर होने के कारण वहां पर आग की घटना होने के कारण पूरे जंगल जल गए और उस जंगल के बीच में पलने वाली जय विविधता भी आग की लपटों में भस्म हो गई है उन जंगलों में पलने वाले जीव जंतु कीट पतंगे पशु पक्षी तथा सूक्ष्म वनस्पति जलकर राख हो गई है इस दिशा में हरियाली से वंचित दिखने वाला यह ग्रीन पैच यह ग्रीन बेल्ट जैव विविधता सपोर्ट बनी हुई है चाहे जंगली जानवरों के आश्रय की बातहो कीट पतंगों के लिए आश्रय की बात हो तथा शुद्ध हवा और पानी को लेकर इस जंगल में वहां की जैव विविधता को संरक्षित रखा हुआ है जिसके कारण जो पशु पक्षी बचे कुचे हैं इस जंगल में अपना जीवन यापन कर सकते हैं.

कुछ लोगों को हो सकता है हैरानी की बात लग सकती हो लेकिन यह सत्य है 40 साल की तपस्या आज पूरे देश और विदेश के लिए जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में एक नायाब उदाहरण बन चुका है धरती को बचाने के लिए तथा जलवायु परिवर्तन जैसे खतरे से बचने के लिए हम सबको मिश्रित वनों की दिशा में कार्य करना होगा अधिक से अधिक चौड़ी पत्ती के मिश्रित बन लगाने होंगे अधिक से अधिक ग्रीन कोरिडोर बायोलॉजिकल ग्रीन कॉरिडोर की दिशा में कार्य करना पड़ेगा और इस दिशा में जगत सिंह जंगली का यह मिश्रित वन जैवविविधता संरक्षण का नायाब उदाहरण है।


लेखक युवा पर्यावरण कार्यकर्त्ता हैं.