December 3, 2024



गाडू घडा़ – बद्रीनाथ रवाना

Spread the love

नवनीत


भगवान बद्री विशाल के प्रतिदिन किए जाने वाले अभिषेक के लिए आज यहां नरेंद्र नगर राजमहल में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुरूप नगर की सुहागिन महिलाओं द्वारा पोखल में तिलकुट कर तेल पिरोया गया कार्यक्रम की शुरुआत राज्य परिवार की महिला सदस्यों टीका देई श्रीजा शाह द्वारा अपने हाथों से तिलों को भूनकर ओखल में पीसकर तेल निकालने की परंपरा का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर नगर की दर्जनों सुहागिन महिलाओं द्वारा पीले कपड़े पहन कर वह पीला कपड़ा मुंह पर बांधकर तीनों को भूनकर ओखल में पीसकर भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए तिल तेल निकाला गया इसके पश्चात अपराहन 3:00 बजे डिम्मर पंचायत के सदस्यों द्वारा उक्त निकाले गए तेल से भोग का निर्माण किया गया जिसे महाराजा मनुजेंद्र शाह द्वारा भगवान बद्रीनाथ की एवं गाडू घडा़ की पूजा अर्चना के पश्चात 1000 बत्तियों के साथ दिव्य आरती करने के पश्चात गाडू घडा डिमर पंचायत के सदस्यों को सौंप दिया गया भोग का कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे संपन्न हुआ.

आज के कार्यक्रम में पंडित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल द्वारा संपन्न कराया गया एक भेंट में उन्होंने बताया कि महाभिषेक के लिए तैयार किए गए उक्त तिल के लेप में कई प्रकार की औषधियों का भी मिश्रण किया जाता है इससे पूर्व अपराहन 12:00 बजे दिनभर पंचायत के सदस्यों द्वारा महाराज मनुजेंद्र शाह का भव्य स्वागत किया गया दिनभर पंचायत की ओर से अरुण डिमरी राकेश चंद्र डिमरी बद्री प्रसाद डिमरी मुकेश चंद्र डिमरी आदि मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि राजमाता के निधन के चलते टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं किया वह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।