November 21, 2024



बचपन, बारात और बाराती – 02

Spread the love

डाॅ. अरुण कुकसाल


नैल गांव की बारात से वापस आने के बाद हम बच्चों में दिन-रात ब्यो की छुंई (बात) होती रहती। बारात में क्या खाया, सुना अर देखा। संयोग से जल्दी ही एक बारात चामी से चौंदकोट के किसी गांव में जानी तय थी। मजे की बात यह भी कि उस बारात में दाजि (दादा जी) और ननाजि (नाना जी) दोनो न्यूतेर थे।’दाजि मिल भि जाण बारात मा’। (दादाजी मैं भी जाऊंगा बारात में) मैने कहा। ताजुब्ब कि थोडी सी टिप्पस में ही काम बन गया। ‘हां किलै ना’ दाजि ने सहमति दी तो मां का पुराना वही राग ‘भारि ठंडु च कन क्वै जैलि’। (कैसे जाओगे, बहुत ठंडा है) पर गांव के और बच्चे भी इस बारात में जा रहे थे। इसलिए मां ने थोडी-बहुत ना-नुकर करके मेरे बारात में जाने पर सहमति दे ही दी। मां मुझे कपडे पहनाते हुए कई बातें कहती जा रही थी। उसमें करने वाली बातें तो एक-दो ही थी बाकी सारी न करने वाली थी।

मुख्य बात यह थी कि दाजी का साथ और हाथ नहीं छोडना है। मुझे लगा मां ज्यादा ही चिन्ता कर रही है मेरी। मैने उसे खुश करने को कहा ‘‘इबरि पौणे पिठ्ये मी त्वे थै हि द्यूल दाजी तै नि दीण मिल’’ (इस बार बारात की पिठाई मैं तुझको दूंगा, दादाजी को नहीं)। गरम सुलार-कमीज, स्वेटर, कनटोपा (बदंरछाप), लाल–पीले छींटदार कपडे के जूते पहने दाजी के साथ गांव से बाहर निकलने तक उसकी न करने वाले कामों की हिदायत मेरा पीछा करती जा रही थी।चौंदकोट हमारे गांव के ठीक सामने वाला इलाका हुआ। घर की छज्जे से दिन-रात उसके गांव दिखते। रात को इन गांवों से टिम-टिमाती रोशनी को गिनने का खेल रोज ही होता। चौंदकोट इलाके के बौंसाल से पाटीसैंण जाने वाली मोटर सड़क के कुछ हिस्से गांव से दिखाई देते। यदि किस्मत से कभी कोई मोटर दिख जाती तो हम एकटक उधर ही निहारते रहते, जब तक वो मोटर ओझल न हो जाती।


जिन बच्चों ने बस देखी थी और उसमें सफर किया था वो बस के बारे में तरह -तरह की बातें बता कर हमारी जिज्ञासा को और बड़ा देते थे।हम बच्चों का इस शादी में जाने की व्याकुलता का एक जबरदस्त कारण यह था कि हम सडक और मोटर दोनो को पहली बार देख पायेगें। गांव से बारात चली तो डुंक गांव तक के जाने-पहचाने रास्ते से आगे भागते हुए बारात से बहुत पहले मरगांव की धार पर हम बच्चे पहले ही पहुंच चुके थे। वहां से पलट कर लम्बी सी बारात पहाड़ की ऊंची धार से धीरे-धीरे नीचे आ रही थी। किसी साथी ने कहा ‘बरात यन औणीं जन लम्बु गुरौ (सांप) सरकणूं हौल’। (बारात ऐसी लग रही है जैसे एक लम्बा सांप सरक रहा होगा)।मरगांव से दाजि अर नना जी के आस-पास ही मुझे चलने की हिदायत दी गयी। मोटर सड़क पास आने वाली थी। नयार नदी का पैदल पुल पार करने को हुए तो नाना जी का हाथ कसकर पकड़ लिया ‘हे ! ब्यटा इथगा पाणी अर स्यूंसाट’।पहली बार नदी देखी। मोटर सड़क पर पहुंचे तो साथ वाले ने कहा ‘अब्बे ! पुंगडा जन रस्ता चु यू’ (खेत के जैसे चौड़ा रास्ता है ये तो)।


बारात अब सड़क के एकदम बांये तरफ सीधी लाइन में पाखरीसैंण की ओर चल रही थी। हम बच्चे अपने-अपने बडे-बुर्जुगों का हाथ जकड़े हुए यही सोच रहे थे कब मोटर सड़क पर दौड़ती हुयी दिखाई दे। अचानक बहुत दूर से आती गुर्रायट जब सामने आती दिखाई देने लगी तो सारा जोश फाख्ता हो गया। कई बच्चे तो डर के मारे अपने सयानों की गोदी-कंधों में सरर से विराजमान हो गये थे। संयोग से गाड़ी हमारे बिल्कुल पास आकर रुकी। लाल-लाल सी बड़ी मुहं वाली बस के अंदर से झोलों से लदे-फदे कुछ लोग उतरे। फिर पीछे की सीढ़ी से चढ़ कर छत से उनके संदूक आदि सामानों को उतारा गया। हम स्तब्ध से एकटक ये सब देखे जा रहे थे। गाडी ढेर सारा धुंआ हम पर फैंकती गुर्र से आगे चल दी। वो डीजल के धुंये की सुंगध बडी मनमोहक थी। गाडी के ओझल होने तक हमारी नजर उसका पीछा करती रही।गाडी गयी और सडक पार करके पैदल रास्ते से बारात पहाड पर चढाई चढ़ने लगी। बारात में एक हमसे बहुत बडा लडका आंख में धूप-छांव का चश्मा और रंगीन चैक वाली पतली कमीज पहने था।

बारात के आगे-पीछे सर-सर चलकर कालर के अंदर एक रेशमी रूमाल को लपेटता और बडी अदा से कभी हाथों से फर्र से लहराता।‘रात को भौत ठंडा लगेगा, तूने गरम कपडे नहीं पहने हैं रे। लाया नहीं क्या ?’ एक बुर्जग ने उससे पूछा।‘नहीं, यहां बहुत गर्मी है’ उसने तपाक से उत्तर दिया।हमें पता चला वह दिल्ली से आया है। (रात को जब जनवासे में सब अपने साथ लाये गरम कम्बल-पंखी में दुबके थे तो वो लड़का ठंड से डुगडुगा रहा था। उसी समय किसी सयाने ने उससे कहा ‘ब्यट्या अपणु चश्म पैण ल्य। कुछ त जड्डू रुकुलू’। ‘बेटा अपना चश्मा ही पहन ले, कुछ तो जाड़ा कम लगेगा।’) पैदल खड़ी चढ़ाई में चलते हुए बार-बार पीछे मुडकर नीचे सडक की ओर नजर जरूर जाती। लालच यही कि कोई चलती गाडी दिख जाय। मोटर सडक से बहुत दूर आने पर भी हमारी बहस मोटर गाडी पर अटकी हुयी थी। अपने गांव से जब हम बौसाल-पाटीसैंण के बीच सडक पर दौडती बस को देखते तो बस के ऊपरी भाग में दिखने वाली आकृतियों को आदमी समझकर गिनते।


आज पता चला कि वो तो सामान है पैसेजरों का, जिसे खडा करके गाडी की छत पर सैट करके रखा जाता है। ‘आदमी लोग तो बस क पुट्ग (पेट) मा रैदिन बैठ्यां।’ (आदमी तो बस के पेट में बैठे रहते हैं) एक ने बोला। चट से दूसरा बोल पडा ‘कनक्वै (किस तरह)’ जबाब हममें से किसी के पास नहीं था। यह हमारे लिए अभी भी रहस्य था।मोटर सडक से हटकर खडी चढाई में पैदल चलते हुए काफी दूर हम आ गये थे, पर बातें गाडी ही चल रही थी। एक ऊंची धार पर थकान हल्की करने बराती जहां-तहां लमलैट होने लगे। बराती बने हम बच्चे भी उस धार में बैठकर एकटक नीचे की ओर मोटर रोड को ही देखे जा रहे थे कि संयोग से कोई चलती बस दिख जाय। सबसे ज्यादा अचरज और मजा तो हमें चौंदकोट की इस धार से अपने गांव चामी और अगल-बगल के गांवों को दूर से देखकर हो रहा था। दाजी (दादा जी) ने तब वहां से एक-एक गांव की ओर इशारा करके उनके बारे में बताया। इतनी दूर से भी हमारा अपना आम का पेड दिखना मेरे इतराने के लिए काफी था।

बारात में एक आदमी चलता-फिरता दुकानदार बना सबके आगे-पीछे डोल रहा था। उसके कुतेॅ-सलवार की लम्बी-चौडी जेबों में बारातियों को बेचने के लिए बीडी-सिगरेट, माचिस, तम्बाखू की पिंडी, लमचूस, बिस्कुट आदि और भी समान भरा पडा था। आजकल के मोबाइल माॅल की तरह। वैसे ज्यादातर बाराती अपना इंतजाम करके ही आये थे। तम्बाखू, चिलम, छोटा हुक्का उनके पास अपना ही था। कई पत्तबीडा बनाकर उसी से तम्बाखू पीने का आनंद ले रहे थे। उनकी बातचीत खेती-बाडी से लेकर नाते- रिस्तेदारी की कुशल-क्षेम तक ही थी। आजकल की तरह राजनीति की बातों से वे दूर थे। मैने अपने दोस्त बराती को बताया था कि बाजे भी आपस में बातें करते हैं। उसे यकीन दिलाने के लिए मशकबीन बजाने वाले मामा जी के पास ले गया।‘भणजा आज मी तैं थैं जददू दिखोंद’ (भानजा, आज में तुम्हें जादू दिखाता हूं।) उस मामा ने मेरी बात के सर्मथन मैं कहा।




उस मशकबीन वाले मामा ने ऊपर की धार के गांव की ओर इशारा किया और बोला कि ‘‘हमारी बारात उसी गांव से होकर गुजरेगी। उस गांव में मेरा कोई रिश्तेदार है। अब मैं यहां से ढोल बजा कर उसे अपने आने की सूचना दे रहा हूं। साथ ही यह अनुरोध भी कर रहा हूं कि चार चाय गिलास में भरकर रास्ते में ला जाये। ’’उन मामा जी ने जैसे ही ढोल बजा कर यह सूचना लगभग एक किमी ऊपर की ओर बसे गांव में अपने रिश्तेदार को दी तो कुछ ही मिनटों में ऊपर गांव से भी ढोल की आवाज प्रति उत्तर में आयी। ‘‘मामा जी क्या खबर आयी है वहां से।’’ मैंने पूछा।‘‘चाय के साथ पकौडे भी बना रहे है वो हमारे लिए।’’ वे मुस्करा के बोले।गजब तो तब हुआ जब हम उस गांव के बगल के रास्ते से गुजरने को हुए तो ढोल बजाते उस गांव के लोगों ने हमारी बारात का स्वागत चाय- पकौडे के साथ किया। तब हम बच्चों को चाय पीने का अमल नहीं था पर पकौडों पर मन ललचा रहा था। मालूम था कि हम उनके हाथ की चाय-पकौडी नहीं ले सकते फिर भी गरम और डमडमी पकौडियों से हमने अपनी जेबें भर ली।

‘यार कैमा न बोली, तैं थैं विद्या मात कसम’ (यार, किसी से मत कहना, तुझे विद्या माता की कसम) आपस में बोलकर हम बडों की डांट-मार से बचना भी चाहते थे।रास्ते की लगातार चढ़ती चढाई में भूख से बिलबिलाती हमारी पेट की अंतडियों को ये चलमली पकौडियां जीवनदान दे रही थी। सुबह गांव में बारात का भात खाने के बाद कुछ लमचूस ही चूसे थे हमने। दोस्त बराती ने कहा ‘इबरि त ड्यार (घर) मा श्याम वक्तै कल्यो कि रुवटी भि खाण भैग्या हौला’ ( इस समय तो घर में शाम के नाश्ते की रोटी भी खाने लगे होगें।) रास्ते में अपने रिश्तेदारों-परिचितों से मिलते-मिलाते बारात छितरी हुई आगे बढ रही थी। गांव के ऊपरी हिस्से के बाट्ट (रास्ते) के बगल के एक बडे से घर में नाना जी, दादा जी के साथ हमारे गांव के कुछ और बाराती आराम फरमाते दिखे। जल्दी से हमने जेबों की पकौडियां पेट के हवाले किया। पता चला ये हमारे परिवार की फूफू (बुआ) का घर है। फूफू को तो सेवा लगानी ही ठैरी पर उसकी सास से लेकर जिठानी, देवरानी अर पास-पडोसियों के पैर छूते-छूते पसीना निकल जाने वाला हुआ।

सबसे ज्यादा हिचक अपरिचित महिलाओं का हम बच्चों की ‘भुक्की पर भुक्की’ (बड़ों द्वारा हाथ से बच्चों का चुम्बन) लेते समय लगी। एक हो तो ठीक पर यहां तो ‘हे बाबा- हे बाबा’ पुचकार कर हम बच्चों के उन्होने गाल-कान लाल ही कर दिए थे।’यार भारि गिजगिजी लगणीं मी थैं’ (यार मुझे बहुत गिजगिजी लग रही है) एक बच्चे ने बोला तो दूसरे ने इशारा किया ‘अबे चुप्प रये चा-पकौडा आणा छन’।आगे चलने को हुए तो उस फूफू ने बाराती बने बच्चों को खूब सारे अखरोट दिए। मुलायम फट्ट से फूटने वाले अखौड हमने पहली बार देखे। हमारे गांव में अखरोट के पेड काठी ही थे। पहले बडे से पत्थर से फोडो फिर सुई से निकालकर ही खा पाते थे।उस गांव की धार के बाद जंगल का रास्ता शुरू हुआ तो घसेरियों के बाजूबंद गीत सुनाई देने लगे। घास-लकडी काटती हुयी एक महिला कोई लोकगीत ऊंचे स्वर में गाती तो गधेरे पार से दूसरी उस गीत का प्रति उत्तर देती। फिर एक साथ कई घस्यारिनों के सामुहिक स्वर सुनाई देते। उनकी घर वापसी का समय हो गया था। उन्होने घास-लकडी के बिठ्गे (गठ्ठर) लगा लिए थे।

गधेरा पार करते ही जंगल ज्यादा ही घना होता जा रहा था। एक सयाने ने कहा ‘बाघ अर रिक्ख भी रैंदिन ये जंगल मा। (बाघ और भालू भी रहते हैं इस जंगल में)’ हमारी सिट्टी-पिट्टी गुम। पर ऐसा भी मन हो रहा कि बाघ दिख ही जाय। अचानक उस घनघोर जंगल में न्योली (एकल स्वर में खुदेड गीत) गाता एक आदमी घास चरती बकरियों के बीच दिखाई दिया तो एक दोस्त ने बोला ‘बाघ पैलि बाकरा खालू हमतैं किले भुकालू’ (बाघ पहले बकरी खायेगा हमें क्यों भभोडेगा)। हमारी बारात उतराई में थी और नीचे से एक दूसरी बारात ऊपर की ओर हमारे ही रास्ते को आ रही थी। दो-तीन लोगों की जोर की आवाज आई कि ‘ब्योला लुकाओ, ब्योला लुकाओ (दूल्हे को छुपाओ)’। ब्योला जी हमारे पास ही चल रहे थे। हमारे साथ वो भी डरे-झिझके कि क्या बात हो गयी? पंडित जी भी पता नहीं किधर से तुरंत उस जगह पर हाजिर हो गये। रास्ते से दूर हट कर पंडित जी और ब्योला जी ऊंकूडू बैठ गये। ब्योला ने अपना पूरा मुण्ड (सिर) पंडित की खुचली (गोदी) में छुपा दिया। इतना ही नहीं उनके चारों ओर बडों के साथ हम बच्चों ने भी गोल अभेद दीवार बना डाली कि देखें बच्चू, कौन देख पायेगा हमारे प्यारे वरनारायण को।

उकाल लगी बारात के हमारे पास से दूर जाने के बाद ही गोल घेरे में पंडित जी की गोद में छुपे वरनारायण जी को मुक्ति मिल पाई।पंडित जी ने बताया कि दो बरातों का रास्ते में आमना-सामना नहीं होना चाहिए। दो दुल्हे तो एक दूसरे को देख ही नहीं सकते। भारी अपशकुन होता है।बारात घने जंगल के रास्ते में जो घुसी तो उसके बाद बाजे बंद हो गये। सबको चुपचाप चलने को कहा गया। दूल्हे जी को तो आज की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा में जैसे चलाया गया। सयाने उसे घेर कर बिना बात करे ले जा रहे थे। हम परेशान कि ‘अब क्य ह्वाई’ ( अब क्या हुआ)? लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं था।घनघोर जंगल की धार हमने पार कर ली तब हमको बताया कि ‘‘वो जंगल अंछरियों (प्रेतात्मा परियां) का था। बाजा बजने से वो जाग जाती हैं फिर नाचने – गाने लगती हैं। अंछरियां बारात को रोक कर सुंदर बच्चों और पुरुषों विशेष कर दूल्हे को हर (अपहरण) लेती हैं। कभी का एक किस्सा है कि एक बारात में अंछरियों ने दूल्हे को हर लिया तब दूसरे को दूल्हा बनाना पडा। कहीं अंछरियां हमारी बारात के दूल्हे का अपहरण कर ले तो तुम बच्चों में से ही किसी एक को ब्योला (दूल्हा) बनाना पड़ेगा।’’ हम बच्चे ‘हक्के-बक्के’ जैसे किसी ने अचानक ‘इस्टैचू’ बोल दिया हो।…….जारी है

डाॅ. अरुण कुकसाल चर्चित लेखक व घुमक्कड़ हैं