January 18, 2025



युवाओं के प्रेरक – संदीप गुसाईं

Spread the love

अवधेश नौटियाल


वेब मीडिया मैं भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं पत्रकार संदीप गुसाईं. उत्तराखंड के कुछ चुनिंदा पत्रकार हैं जो वेब मीडिया में बहुत बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्हीं में से एक है पत्रकार मित्र संदीप गुसाईं। जिनके काम की आजकल हर कोई सराहना कर रहा है। सबसे पहले पत्रकार मित्र संदीप गुसाईं को उनके YOU TUBE चैनल की सफलता के लिए हार्दिक बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

टीवी मीडिया के छोटे से लेकर बड़े नामचीन संस्थानों में काम कर चुके सन्दीप गुसाईं ने लगभग डेढ़ साल पहले कुछ नया करने की सोच के साथ अपना YOU TUBE चैनल “रूलर टेल्स” खोलकर एक नया प्रयोग किया। नए कॉन्सेप्ट औऱ मेहनत के बलबूते उन्होंने बेहद कम समय में वो मुकाम हासिल किया है जिस तक पहुँचने में एक लंबा वक़्क्त लग जाता है। जुनूनी सन्दीप गुसाईं हमें उत्तराखंड की अनसुनी अनजानी कहानियों से रूबरू कराते हैं। साथ ही हर बार अपनी नई किस्से कहानियों के जरिये वह ग्रामीण उत्तराखंड के भी दर्शन करवाते हैं।


इस वन मैन आर्मी ने साबित किया है कि अगर सकारात्मक सोच व कुछ हटके, पूरे जुनून के साथ काम किया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी। अगर आप भी वेब मीडिया में भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको सन्दीप गुसाईं के वीडियो देखने चाहिए। आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। सौम्य, सरल, मिलनसार स्वभाव के धनी सन्दीप से बात कर भी जानकारी ले सकते हैं। मुझे लगता है वेब (सोशल मीडिया) का भूतकाल कीर्तिमय था वर्तमान समृद्ध है, भविष्य उज्ज्वल और यशस्वी होगा।


जिस तरह से आज समाज के हर वर्ग ने सोशल मीडिया को अपनी स्वीकृति दी है उससे पूरी संभावना है कि आने वाले समय मे इसकी ‘स्वीकार्यता’ और ‘उपयोगिता’ बड़े पैमाने पर और बढ़ेगी। सोशल मीडिया के भविष्य मे व्यापक स्तर पर पैर पसारने के पूरे आसार है। अंत मे सिर्फ इतना कहना चाहूँगा वेब (सोशल मीडिया) के महत्व एवं उपयोगिता को स्वीकारने मे ही फायदा है क्योंकि जमाना तो ‘फेसबुक’ ‘टिवीटर’, इंस्टाग्राम, YOU TUBE, न्यूज़ पोर्टल, व अन्य डिजिटल माध्यमों का ही है।