January 19, 2026



Haat Village -Memories Remains – a documentary film by Jayprakash Panwar ‘JP’

प्रिय दोस्तों मैंने चमोली गढ़वाल के हाट गावं की 2010 – 11 में एक विर्त्तचित्र फिल्म बनायी थी. दरअसल हाट गावं में टी.एच.डी.सी. जल विद्युत परियोजना काफी समय से बना रहा था. इस गावं को नदी के दूसरी ओर शिफ्ट कर दिया गया है. कई लोग अन्य जगह बस गए है. हाट गावं बदरीनाथ पैदल यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव स्थल था. यहाँ बहुत सुन्दर प्राचीन मंदिर, पानी के धारे, मूर्तियाँ, व सुन्दर मकान आदि थे. जिस तरह टीहरी के पुरातात्विक धरोहरों का संरक्षण नहीं हो पाया था, ठीक वही हाट गावं के साथ दुहराया गया है. आजकल हाट गावं में बुलडोजर लग चूका है, तोड़फोड़ सुरु हो गयी हैं. टी.एच.डी.सी. कम से कम पुरातात्विक सामग्री का संरक्षण कर एक संग्रहालय तो बना ही सकता है. देखिये कैसा था हाट गावं.


haatvillage #THDC #uttarakhand #chamoligarhwal #badrinath #hydropower #channelmountain