January 18, 2025



पहाड़ में बसेरा

Spread the love

संजय चौहान

कोरोना पीरीयड भले ही आमजन के लिए दुःस्वप्न साबित हुआ हो लेकिन कुछ युवाओं नें कोरोना पीरीयड को अवसर में तब्दील कर नयीं परिभाषा गढी हैं। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है सीमांत जनपद चमोली के देवाल ब्लाॅक के वाण गांव निवासी हीरा सिंह गढ़वाली और उनके भाईयों नें जिन्होंने कोरोना पीरीयड में दिन-रात मेहनत करके बिष्ट होमस्टे तैयार किया। रूपकुण्ड, वेदनी बुग्याल, आली, हिलकोट, मोनाल, ब्रहमताल ट्रैक के बेस कैम्प गांव वाण में स्थित ये खूबसूरत होमस्टे लोगों के मध्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस होमस्टे की लोकेशन हर किसी को भा रही है, जिस कारण यह होमस्टे हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। विगत दिनों नंदा देवी की वार्षिक लोकजात यात्रा के दौरान कई पर्यटक इसी होम स्टे में रूके थे। नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा में सम्मिलित होने पहुंची कुमाऊं ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती सहित उनकी टीम के अन्य लोग इसी होमस्टे में रूके थे। ऐपण गर्ल नें इस होमस्टे में एक सेल्फी प्वांइट भी बनाया है जो लोगों को बहुत भा रहा है और लोग सेल्फी प्वांइट पर खूब फोटो भी खींच रहें हैं। रूपकुण्ड वेदनी बुग्याल ट्रैक के लिए पर्यटकों को इससे बेहतरीन होमस्टे नहीं मिल सकता है। अभी से इस होमस्टे के लिए विंटर सीजन में वेदनी बुग्याल रूपकुण्ड ट्रैकिंग की एडवांस बुंकिग मिलने लगी है। बिष्ट होमस्टे के संचालक हीरा सिंह गढ़वाली कहते हैं कि पहाडों में होमस्टे की उम्मीदें परवान चढने लगीं हैं। पहाडों के गांव में होमस्टे स्वरोजगार को बढावा देने और लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने में सहायक साबित होंगे। सरकार द्वारा भी होमस्टे योजनाओं को बढावा दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़े। वाण गांव में वर्तमान में कई युवा होमस्टे संचालित करके अपनी आजीविका चला रहें हैं। पर्यटन विभाग द्वारा भी समय समय पर पर्यटन और होमस्टे से संबंधित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाता है।


वास्तव में देखा जाए तो होमस्टे से स्वरोजगार की परिकल्पना धरातल पर चरितार्थ होंने लगी है। उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले समय में होमस्टे के जरिए स्वरोजगार को बढावा मिलेगा और ग्रामीणों को घर में रोजगार। अगर आप भी रूपकुण्ड, वेदनी बुग्याल, आली, हिलकोट, मोनाल, ब्रहमताल ट्रैक करना चाहते हैं तो जरूर एक बार हीरा सिंह गढ़वाली के इस खूबसूरत होमस्टे में रूकना न भूलें..

बिष्ट होमस्टे में बुकिंग के लिए सम्पर्क कर सकते हैं

हीरा सिंह गढ़वाली.


9756480219


7895165848