July 29, 2025



GMVN व KMVN में फिल्मकारों को छूट मिलेगी

Spread the love

ब्यूरो 


उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद् के प्रयासों से अब फिल्मकारों को उत्तराखंड में शूटिंग में सहूलियत मिलने जा रही है


राज्य में पर्यटन को बढावा देने के मकसद व फिल्मकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने गढ़वाल व कुमाओं मण्डल के गेस्ट हाउसों में 50% छुट देने का निर्णय ले लिया है. परिषद् ने इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत व पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज का आभार ब्यक्त किया है. यह छुट मई, जून व अक्तूबर पीक सीजन को छोड़कर सभी महीनों में मिलेगी.